13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व एशियाई मंच तक भरी शानदार उड़ान

बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन, राज्य का नाम किया रोशन

बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन, राज्य का नाम किया रोशन

जितेंद्र सिंह, गढ़वा

गढ़वा जिला खेल प्रतिभा से समृद्ध है. जब खेल जगत में जिले का नाम रोशन करने वाले व्यक्तित्वों की चर्चा होती है, तो उसमें सहीजना (हनुमान नगर) के नेशनल स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस बोर्ड द्वारा महागुरु अवॉर्ड से सम्मानित बॉक्सिंग कोच रामप्रवेश तिवारी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. वर्ष 2019 से वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निःशुल्क रूप से गढ़वा के बच्चों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं. उनकी मेहनत और जुनून का ही परिणाम है कि आज गढ़वा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गढ़वा जिले के उन खिलाड़ियों की चर्चा जरूरी है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बल पर जिले का नाम देश-विदेश में रोशन किया है. बॉक्सिंग कोच रामप्रवेश तिवारी के प्रशिक्षण में तैयार हुए खिलाड़ी विश्वजीत सिंह और पवल किशोर पासवान ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है. वहीं, लक्ष्मी कुमारी और ऋषि कुमार ने एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जो गढ़वा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

65 पदक से साथ राज्यतरीय प्रतियोगिता में दबदबा

महागुरु अवॉर्ड से सम्मानित कोच रामप्रवेश तिवारी के मार्गदर्शन में अब तक गढ़वा के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में 65 से अधिक पदक जीतकर झारखंड के खेल मानचित्र पर जिले की अलग पहचान बनायी है. उनके 12 से अधिक खिलाड़ी झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कोच रामप्रवेश तिवारी सिर्फ एक कोच नहीं, बल्कि गढ़वा के युवाओं के सपनों को मुक्कों में ढालने वाले प्रेरणास्रोत हैं. उनका लक्ष्य केवल खिलाड़ियों को पदक दिलाना नहीं, बल्कि उन्हें संवेदनशील, अनुशासित और आत्मनिर्भर नागरिक बनाना भी है. संसाधनों की कमी के बावजूद उनकी लगन और खिलाड़ियों की मेहनत ने गढ़वा को खेल के क्षेत्र में नयी पहचान दिलायी है.

विश्वजीत सिंह ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल

जिले के होनहार बॉक्सर विश्वजीत कुमार सिंह ने जनवरी माह में हरियाणा पुलिस अकादमी द्वारा आयोजित डीएवी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल गढ़वा, बल्कि पूरे झारखंड का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया.

अनन्या ने कांस्य जीतकर बढ़ाया था मान

23 से 27 जुलाई 2025 तक उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गढ़वा की अनन्या ने कांस्य पदक जीतकर झारखंड और गढ़वा का मान बढ़ाया. वहीं 12 से 15 जून तक आयोजित जूनियर बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी अनन्या ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. इसके अलावा कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी अनन्या ने मेडल हासिल किये हैं.

अमीषा उजाला ने जोनल बॉक्सिंग में जीता गोल्ड

गढ़वा जिले की उभरती हुई बॉक्सिंग प्रतिभा अमीषा उजाला ने हाल ही में वाराणसी स्थित हरी बंधु इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जनरल जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गढ़वा और झारखंड का मान बढ़ाया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के लगभग 700 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इतनी बड़ी संख्या और प्रतिस्पर्धा के बीच गोल्ड मेडल जीतना अमीषा की प्रतिभा, तकनीक और कठिन परिश्रम का परिचायक है.

गढ़वा की गोल्डन गर्ल बनी लक्ष्मी कुमारी

गढ़वा की प्रतिभावान बॉक्सर लक्ष्मी कुमारी ने वाराणसी में आयोजित जनरल जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल गढ़वा का नाम रोशन किया, बल्कि झारखंड को भी गौरवान्वित किया. इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के 700 से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ी शामिल हुए. लक्ष्मी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा 7 से 13 अगस्त 2025 तक नोएडा में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास रचा था.

ओमप्रकाश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया रोशन

जिले के ओमप्रकाश गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने 2011 में पुणे मे फर्स्ट वर्ल्ड फेस्टिवल कुश्ती प्रतियोगिता के 70 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद 2011 में किर्गिस्तान में 74 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. 2015 में उन्होंने पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट के 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पर कब्जा जमाया था. 2016 व 2018 में किर्गिस्तान में आयोजित वर्ल्ड नोमेड गेम्स के 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभागी थे. वहीं 2022 में तुर्की वर्ल्ड नोमेड गेम्स में 90 किलोग्राम भार वर्ग में बी वह प्रतिभागी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel