15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेत्र की जनता को नये विधायक से है उम्मीद, बतायी अपनी अपेक्षाएं

श्रेत्र की जनता को नये विधायक से है उम्मीद, बतायी अपनी अपेक्षाएं

श्री बंशीधर नगर. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थानों की भारी कमी है. यहां के विद्यार्थियों को इसके लिए बाहर जाना पड़ता है. अनुमंडल मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. आइटीआइ भवन बने वर्षों हो गये, लेकिन यह आज तक चालू नहीं हो पाया. उम्मीद है कि नवनिर्वाचित विधायक इस दिशा में सोचेंगे. ताकि युवाओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा मिल सके. साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की जरूरत अनुमंडल मुख्यालय में है. इस संबंध में छात्र विकास पाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पलायन और बेरोजगारी प्रमुख समस्या है. तमाम संसाधनों के बावजूद यहां के लोग रोजगार के लिए दर-दर भटकते हैं. कल-कारखाने लगाने को लेकर हर चुनाव में वादा होता है. लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ. समाजसेवी चंद्रकेतु कश्यप ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या पलायन है. यहां के ज्यादातर युवा रोजी रोटी की तलाश में घर बार छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हैं. स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिये. एकमात्र खदान तुलसीदामर था, जो बंद है. कई परिवारों का चूल्हा इसी खदान से जलता था. इसे चालू करने का प्रयास विधायक को करना चाहिए. व्यवसायी आनंद बाटला ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में न तो खेल का एक मैदान है और न ही बेहतर शिक्षण संस्थान. इससे प्रतिभावान युवा भी कुठिंत रहते हैं. इसपर विधायक को काम करना होगा. साथ ही पलायन रोकने का भी प्रयास होना चाहिए. शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मामले में पीछे : युवा शिवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मामले में पीछे है. नये विधायक को इस पर काम करना होगा. ट्रॉमा सेंटर बना हुआ है. लेकिन आज तक यह चालू नहीं हो पाया है. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति और संसाधनों को उपलब्ध कराकर विधायक इसे चालू करवा सकते हैं. इससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सामाजिक कार्यकर्ता तारकेश्वर पांडेय ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के युवक-युवतियों को तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार के लिए दक्ष बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आइटीआइ, इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत है. क्षेत्र में आइटीआइ भवन बन तो गया, लेकिन आज तक चालू नहीं हो पाया है. बाबा बंशीधर मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले : प्रो प्रशांत सहाय ने कहा कि बाबा बंशीधर मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाकर विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जा सकता है. इस पर कार्य होता है, तो यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे. पलायन की समस्या भी दूर होगी. सामाजिक कार्यकर्ता सज्जन प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर में पावर प्लांट लगने से पलायन व रोजगार की समस्या पर रोक लग सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें