कांडी. गढ़वा एसडीओ संजय कुमार ने सोमवार को कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र पर डॉ अमित कुमार उपस्थित पाये गये. उन्होंने चिकित्सकों की रूटिंग पंजी की जांच की. उपस्थिति पंजी का जांच करते हुए केंद्र पर किन-किन बीमारियों की दवा तथा वैक्सीन है, उसके बारे में जानकारी प्राप्त की. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ ने बताया कि केंद्र पर कुत्ते व सर्प के वैक्सीन जल्द ही मुहैया करायी जायेगी तथा खांसी सर्दी-जुकाम की दवा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा. निरीक्षण के बाद पीडीएस चावल गोदाम जाकर वहां की भी उन्होंने जांच की. इस दौरान उपस्थित कर्मी राजू सिंह को उन्होंने दिशा निर्देश दिये. कांडी बाजार में अवैध रूप से चला रहे केजीएन जांच घर के डॉ शाहिद हुसैन को उनके योग्यता के बारे में पूछा व एक्सपीरिएंस के बारे में पूछा. लेकिन उसके पास कोई एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट नहीं मिला. इस पर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने अविलंब प्रमाणपत्र बनवाने के लिए निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

