24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रविदास मंदिर में संपन्न हुई प्रेमी जोड़े की शादी

रविदास मंदिर में संपन्न हुई प्रेमी जोड़े की शादी

डंडई.

डंडई प्रखंड मुख्यालय के बाजार समिति स्थित रविदास मंदिर में मंगलवार को दो बालिग प्रेमी युगलों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में रजामंदी से शादी रचा ली. ग्रामीणों के अनुसार प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने सोमवार की रात आपत्तिजनक स्थिति में पाया था. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को अपने कब्जे में ले लिया और उनके परिजनों को तत्काल इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही दोनों के परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे और कुछ समय के लिए वहां एक दूसरे पर आग बबूला होते रहे. मारपीट तक की नौबत आ गयी. लेकिन बाद में परिजनों ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में दोनाें की शादी कराने का फैसला किया. इसके बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रेमी युवक ने लिखित दिया कि वह करीब तीन महीसे से लड़की को जानता है. वे दोनो एक दूसरे को बहुत चाहते हैं तथा शादी करना चाहते हैं. ग्रामीणों के समक्ष लड़की ने भी शादी करने की बात स्वीकार की. लड़का व लड़की के रजामंदी से दोनों के परिजनों ने डंडई बाजार समिति स्थित रविदास मंदिर में दोनों की शादी रचा दी. प्रेमी खरौंधी के सिसरी गांव निवासी लालेश्वर राम का पुत्र नवल कुमार है. वहीं लड़की डंडई निवासी है.

उपस्थित लोग : रविदास मंदिर में शादी रचाने के दौरान डंडई उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, दिलबर राम, शिवनाथ राम, विजय राम व विनोद राम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel