प्रतिनिधि, भवनाथपुर प्रखंड के अरसली उत्तरी पंचायत में पंचायत सचिवालय से अमिरगंज होते हुए केवरवा भाया लामी तक 3.95 किलोमीटर सड़क निर्माण का ग्यारह महीने में दो बार शिलान्यास होने के बाद भी काम शुरू न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इस सड़क का पहला शिलान्यास 29 सितंबर 2024 को तत्कालीन विधायक भानु प्रताप शाही ने किया था. शुरुआत में जेसीबी से सड़क साफ कर मिट्टी डाली गयी, लेकिन मई 2025 में संवेदक ने काम रोक दिया. बरसात में सड़क किचड़ में तब्दील हो गयी और लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया. इसके बाद 29 जुलाई 2025 को वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव ने फिर से सड़क का शिलान्यास किया, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ. करीब तीन हजार की आबादी प्रभावित है. ग्रामीण दयानंद प्रजापति, मनोज रजक, आत्मानंद विश्वकर्मा, सुदर्शन प्रजापति, मंटू पासवान, अरुण गुप्ता, सुदेश विश्वकर्मा, दिलीप साह, उदय गुप्ता, उपेंद्र भुइयां, विनोद सोनी समेत अन्य ने कहा कि दो-दो बार शिलान्यास होने के बावजूद काम न होने से त्योहारों के समय परेशानी बढ़ेगी. बरसात बाद काम होगा शुरू : संवेदक इस संबंध में संवेदक अनिल सिंह ने कहा कि बरसात के कारण निर्माण कार्य बाधित है. भारी बारिश के कारण काम करना संभव नहीं था, इसलिए देर हो रही है. उन्होंने कहा कि बरसात खत्म होते ही काम शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

