17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों के साथ पहुंची भीड़ ने लूट ली 72 क्विंटल अनाज

शहर के सोनपुरवा तालाब के पास स्थित राशन दुकान से शनिवार को राशन डीलर राजेश राम के साथ मारपीट कर दुकान में रखे लगभग 72 क्विंटल अनाज की लूटपाट की गयी.

प्रतिनिधि गढ़वा. शहर के सोनपुरवा तालाब के पास स्थित राशन दुकान से शनिवार को राशन डीलर राजेश राम के साथ मारपीट कर दुकान में रखे लगभग 72 क्विंटल अनाज की लूटपाट की गयी. इस दौरान राजेश राम ने दुकान छोड़ कर वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 10:30 बजे राशन डीलर राजेश राम ने अपनी दुकान खोली. इससे पहले से ही कई लाभुक वहां पहुंच गये थे. इस दौरान भीड़ बढ़ने लगी. इस दौरान डीलर ने कतारबद्ध होकर राशन लेने को कहा. इसी बीच, लोगों ने दुकान में घुस कर हंगामा किया. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो उनके साथ मारपीट की गयी. लोग दुकान से अनाज का बोरा लेकर भागने लगे. लोग स्कूटी और बाइक से अनाज की बोरी ले गये. डीलर राजेश राम के अनुसार, लाभुक के साथ कुछ अनजान चेहरे भी थे. लूटपाट में वह लोग भी शामिल थे. वह लोग भीड़ को उकसा रहे थे. उधर, कुछ महिलाओं ने इस कार्रवाई को उचित नहीं बताया. इस संबंध में डीलर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी. नहीं भागता, तो चली जाती जान : राजेश राम

डीलर राजेश राम ने कहा कि वह बीपी के मरीज हैं. भीड़ उन्हें घेर कर मारपीट कर रही थी. किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. उन्होंने कहा कि दुकान खोलने के बाद अचानक लाभुकों की भीड़ जमा हो गयी. देखते ही देखते भीड़ मारपीट पर उतारू हो गयी. लोग दुकान में रखे अनाज की बोरियां लेकर भागने लगे. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान से 225 लाभुक जुड़े हैं. वह नियमित रूप से राशन का वितरण करते हैं.

292 क्विंंटल अनाज था दुकान में : डीलर राजेश राम ने कहा कि जिस समय दुकान से लोग लूटपाट कर रहे थे, उस समय दुकान में 92 क्विंटल अनाज के अलावा नमक और दाल के भी पैकेट थे. इसमें लगभग 20 क्विंटल अनाज बचा है. अन्य सामान का मिलान नहीं हुआ है. इस माह उन्होंने 52 क्विंटल अनाज का उठाव किया था. पहले से दुकान में 40 क्विंटल का स्टॉक था.

प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी : एसडीएम : एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात हुई है, तो यह अपराध है. वैसे लोगों की पहचान कर उन पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel