22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिहंद बांध के सात फाटक खोले गये, निचले इलाकों में अलर्ट

जिले में सोन नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

जिले में सोन नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा जितेंद्र सिंह, गढ़वा. उत्तर प्रदेश के पिपरी स्थित रिहंद बांध के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण सोमवार को इसके सात फाटक खोल दिये गये. इससे झारखंड के गढ़वा जिले से होकर बहने वाली सोन नदी में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. इसको लेकर गढ़वा जिला प्रशासन ने इसके परिधि में आने वाले इलाके में लोगों से सर्तक रहने की अपील की है. यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सोमवार को बांध का उच्चतम जलस्तर पार कर गया था, जिसके बाद पहला फाटक खोला गया. जलप्रवाह में कमी नहीं आने के कारण शाम 6:30 बजे तक दो चरणों में कुल पांच फाटक खोले गये. इसके बावजूद जलस्तर में कमी नहीं आने पर रात 11 बजे दो और फाटक 16 फीट तक खोले गये. उन्होंने बताया कि बांध पर स्थापित सभी छह टरबाइन पूरी क्षमता पर संचालित हो रही है और इससे 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. टरबाइन संचालन और फाटकों के माध्यम से कुल 83 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जानी है. मंगलवार सुबह 9 बजे तक जलस्तर में सिर्फ 0.2 फीट की गिरावट दर्ज की गयी, जिससे बांध का जलस्तर 869 फीट पर पहुंच गया. अधिशासी अभियंता के मुताबिक, जब तक जलस्तर 868 फीट से नीचे नहीं आता, तब तक फाटक बंद नहीं किये जायेंगे. लगातार बढ़ रहा सोन नदी का जलस्तर रिहंद बांध के फाटकों के खुलने से सोन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है. जिले के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गढ़वा जिला प्रशासन की ओर से कई दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. नदी किनारे बसे गांव के लोगों को सजग रहने व जलस्तर में असामान्य वृद्धि पर ध्यान देने की अपील की गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राहत व बचाव दलों को तैयार रखने की मांग की है. जिले के यह गांव हो सकते हैं प्रभावित रिंहद बांध से पानी छोड़े जाने के कारण सोन नदी के जलस्तर में और भी वृद्धि होने की संभावना है. इससे जिले के सोन तटीय खरौंधी, केतार व कांडी प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. बता दें कि पहले भी रिंहद बांध के फाटक खोले जाने से उपरोक्त प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी थी. पदाधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का दिया गया निर्देश : उपायुक्तगढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि रिहंद बांध के फाटक खोले जाने की सूचना मिलने के बाद नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. साथ ही पदाधिकारियों को लगातार स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि जरूरत के मुताबिक तत्काल बचाव कार्य हो सके. प्रशासन सजग है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel