गढ़वा. सदर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन और जनसमुदाय के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम की अगली कड़ी में इस बार विशेष रूप से मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले मूर्तिकार, शिल्पकार को आमंत्रित किया गया है. एसडीएम संजय कुमार इन कलाकारों से कॉफी पर अनौपचारिक संवाद करेंगे. संवाद के दौरान शिल्पकारों के कार्यों, परंपरा, कला-संरक्षण, बाजार उपलब्धता, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और उनकी कठिनाइयों एव चुनौतियों पर चर्चा की जायेगी. एसडीएम ने कहा की वैसे तो गढ़वा क्षेत्र में मूर्ति बनाने के लिए ज्यादातर बंगाल या अन्य इलाकों से कारीगर आते हैं, लेकिन जिले में भी कई स्थानीय कलाकार हैं और उनकी कला अभी गुमनामी में ही है. इसी कारण से स्थानीय कलाकारों को एक मंच देने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनसे सुझाव लेना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

