गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार पिपरा गांव निवासी रहमत खान कि पत्नी गुलदस्ता परवीन, दरमी गांव के शेख नुरेन व उनकी पत्नी साबरा बीबी व नेयाज खलीफा की पत्नी आमना बीबी शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव स्थित अनजान शहीद पर गये थे. वहां से वापस अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में पिपरा गांव के समीप यह घटना घटित हो गयी. घायलों के परिजनों ने बताया कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था. इस दौरान एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में उतर गयी. इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार चारों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जबकि इस घटना के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल के समीप के लोगोें व राहगीरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

