गढ़वा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा गढ़वा में शिक्षक नीरज श्रीधर के मार्गदर्शन में बुधवार को विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाया. इसमें विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाकर लाने का काम किया. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबिता देवी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उचित अवसर निरंतर प्रदान करना चाहिए. इससे उन्हें आगे बढ़ने में काफी सहायता मिलती है. शिक्षक नीरज श्रीधर ने कहा कि हर किसी में कोई न कोई प्रतिभा होती ही है. यदि उनकी प्रतिभा को पहचान कर उचित मंच प्रदान किया जाये, तो वे अपने कृत्य से माता-पिता,गुरुजन के साथ-साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन कर सकते हैं. मौके पर आठवीं कक्षा के विद्यार्थी पीयूष कुमार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के ऊपर अपना मॉडल बनाया था, इसकी काफी सराहना की गयी. आठवीं कक्षा के विद्यार्थी विवेक कुमार ने ज्वालामुखी का मॉडल बनाया और इस मॉडल के माध्यम से उन्होंने बताया कि किस प्रकार से ज्वालामुखी में विस्फोट होता है और उससे निकले हुए लावे के माध्यम से कपास के लिए काफी उपयुक्त काली मिट्टी का निर्माण होता है. जबकि सातवीं कक्षा की छात्रा जास्मिन खान ने वन्य-जीव प्राणियों के संरक्षण का मॉडल बनाया था. इसी तरह से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी रोहित कुमार ने बैटरी से चलने वाले पंखे का मॉडल प्रस्तुत कर लोगों की सराहना पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

