9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 साल बाद एक-दूसरे से मिले स्कूली सहपाठी

30 साल बाद एक-दूसरे से मिले स्कूली सहपाठी, पुरानी यादें ताजा की

गढ़वा. रामा साहू हाई स्कूल व गोविंद हाई स्कूल गढ़वा के 1994 बैच के छात्रों का मित्र समागम लगभग 30 साल बाद हुआ. नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में दोस्तों ने एक-दूसरे से मिल कर पुरानी यादें ताजा की. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. इसके बाद दोनों हाई स्कूल के तत्कालीन प्राचार्य स्व सरयू प्रसाद विश्वकर्मा एवं स्व विश्वनाथ चौबे के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का मित्र और गढ़देवी मंदिर के पुजारी प्रकाश पांडेय ने तिलक लगाकर स्वागत किया. इस दौरान दोस्तों ने एक-एक कर अपना परिचय दिया तथा संकल्प लिया कि ऐसे आयोजन हर साल होंगे. समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन कर रहे सूरज गुप्ता ने कहा कि यह समागम समारोह हम सभी मित्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. क्योंकि निजी जिंदगी व परिवार में सिमटते रिश्तों के बीच सच्चा मित्र रहना बहुत जरूरी है. दोस्तों ने कहा : डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद हम सभी दोस्त अपने-अपने कैरियर को लेकर मित्रवत संबंध खोते जा रहे थे. आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सबको साथ देखकर मन गदगद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राजीव केशरी ने कहा कि मित्र का रिश्ता तुलनात्मक नहीं होता. भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती इसका बड़ा उदाहरण है. अधिवक्ता राहुल ऋषि ने कहा कि यह मित्र समागम हम सभी मित्रों के विचारों का एक संगम है जिसकी गहराई मापी नहीं जा सकती. समागम कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने दोस्ती पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दोस्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कार्यक्रम के अंत में असमय मृत दोस्तों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर उपस्थित दोस्त : समागम सफलता में आयोजन समिति के सचिन अग्रवाल,मुकेश ठाकुर, राकेश रौशन,शिव कुमार उपाध्याय, उत्तम कमलापुरी,अमीत तिवारी अमरेंद्र पांडेय, संतोष कुमार गुप्ता, बीरेंद्र यादव, हेमेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेश तिवारी, राकेश शंकर गुप्ता,रंजीत केसरी,मदन कमलापुरी,लव कुशवाहा,राजन जायसवाल, डॉ राकेश रंजन, अधिवक्ता अंकेश नारायण,पिंटू सिंह, संताेष मिश्रा, धर्मेंद्र पाल, आशुतोष रंजन चौबे, रविंद्र कश्यप, निशांत कश्यप, विनय चंद्रवंशी,सुनील गुप्ता,आनंद सिंह, ब्रजेश सिंह, बृजेश तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, चिंटू पटवा व आलोक सौंडिक सहित अन्य मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel