7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए थाने में आवाजाही करते रहे बालू माफिया

जब्त ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए थाने में आवाजाही करते रहे बालू माफिया

रमकंडा पुलिस ने बीती रात अवैध बालू के उत्खनन व परिवहन को लेकर छापेमारी की. इस दौरान रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया ने रकसी के बेलवादमर से अवैध बालू की ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इधर जब्त किये गये ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए रमकंडा थाने में बालू माफियाओं की आवाजाही लगी रही. जब्त दोनों ट्रैक्टर भंडरिया थाना क्षेत्र के पाट गांव निवासी गणेश यादव व छोटू गौरव के बताये जाते हैं. दोनों ट्रैक्टर बीती रात कुरुन गांव के सपही और कोयल नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर रमकंडा क्षेत्र में बेचने जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने छापामारी कर इन्हें जब्त कर लिया. ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस की ओर से रात में अवैध बालू पर कार्रवाई की खबर बालू माफियाओं को भी मिली. इसके बाद सपही और कोयल नदी से बालू ढुलाई में लगे अन्य ट्रैक्टर रास्ते में ही बालू गिराकर भाग गये.

रात भर होती है अवैध बालू की ढुलाई : उल्लेखनीय है कि भंडरिया के कुरुन स्थित सपही और कोयल नदी से रात भर बालू का अवैध उत्खनन होता है. अवैध उत्खनन में लगे करीब 70 से 80 ट्रैक्टरों के जरिये अवैध बालू रमकंडा क्षेत्र में पहुंचता है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह अवैध कारोबार बेखौफ चल रहा है.

नहीं पहुंचे अधिकारी, तो ग्रामीणों ने दी थी चेतावनी : करीब एक महीने पहले कुरुन गांव के ग्रामीणों ने अवैध बालू लदे 70 से 80 ट्रैक्टरों को रोककर भंडरिया क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन रात भर ट्रैक्टरों को रोककर रखने के बावजूद कार्रवाई नही होने पर ग्रामीणों ने निराश होकर ट्रैक्टर को छोड़ दिया. लेकिन एक सप्ताह पहले दूसरी बार इन अवैध बालू लदी ट्रैक्टरों को रोककर ग्रामीणों ने फिर से भंडरिया के संबंधित अधिकारियों को सूचना दी. लेकिन दूसरी बार भी कार्रवाई नही होने पर ग्रामीणों ने अवैध बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों को सख्त चेतावनी देते हुए बालू की ढुलाई बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद यहां अवैध बालू की ढुलाई होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें