गढ़वा.
गढ़वा जिले के लिए गौरव का क्षण तब आया, जब स्थानीय बॉक्सिंग खिलाड़ी ऋषि बाबू ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग स्कूल गेम प्रतियोगिता में भाग लेकर झारखंड की टीम की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया. उनकी इस उपलब्धि पर गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ऋषि के साथ उनके प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी को भी सम्मानित किया गया. डीसी ने उन्हें भविष्य में और अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए प्रेरित किया. सम्मान पाकर उत्साहित ऋषि बाबू ने कहा कि यह पदक केवल शुरुआत है, आने वाले समय में वह राज्य और देश के लिए और बड़ा पदक जीतने का संकल्प लेते हैं. वहीं प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी ने कहा कि उनका आत्मविश्वास और संकल्प अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गया है. ऋषि बाबू और उनके प्रशिक्षक के सम्मानित होने पर जिले भर से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयां दीं हैं. बधाई देने वाले : इनमें प्रमुख रूप से बॉक्सिंग खिलाड़ी अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सृष्टि तिवारी, अमीषा उजाला, विश्वजीत सिंह, शुभम कुमार, शिवम कुमार, सौरभ कुमार, अजय कुमार, मयंक कुमार, श्याम कुमार, गौतम तिवारी, चंद्रशेखर चौधरी, दिव्य प्रकाश, नौशाद आलम, फैजान अहमद और आदित्य कुमार,गढ़वा बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष हरिंद्र पांडे, वरीय उपाध्यक्ष लव दुबे, कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी, सह सचिव पुनीत जायसवाल और माहिती उग्रसंधी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है