12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवनाथपुर में शुरू हुआ जर्जर पुल के मरम्मत का काम

भवनाथपुर के कर्पूरी चौक के पास स्थित जर्जर पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया

प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर के कर्पूरी चौक के पास स्थित जर्जर पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया .प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम लोगों ने इस जर्जर पुल का मामला उठाया था. 29 जून को प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने सक्रिय हो कर इस दिशा में पहल की,पुल मरम्मत का कार्य शुरू कराया . आवागमन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है यह पुल कर्पूरी चौक भवनाथपुर का व्यस्तम चौक है.रोजाना इस चौक पर हजारों लोगों का आना जाना हैं .बताया जाता हैं कि चौक के पास स्थित इस पुल का निर्माण करीब छह दशक पूर्व सेल के स्थापना काल के समय हुआ था. इस पुल पार होकर केतार, कांडी जाने के लिए सुगम रास्ता है,साथ ही भवनाथपुर के चपरी, पंडरिया,कैलान, सिंदुरिया पंचायत सहित सेल में जाया जाता है.पिछले करीब दो वर्षों से पुल का पूरब तथा दक्षिण भाग धीरे धीरे ध्वस्त हो रहा था.लोगों ने प्रभात खबर आपके द्वार में इस मामले को उठाया था लोगों ने प्रभात खबर को कहा थैंक्यू पुल मरम्मत कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी हैं . ग्रामीण चेतन सिंह, गंगा साह, धीरेंद्र सिंह, अरुण गुप्ता, शंकर बघेला,ओम प्रकाश गुप्ता आदि ने इसके लिए प्रभात खबर के साथ विभाग को थैंक्यू कहा हैं .लोगों का कहना हैं यदि प्रभात खबर में खबर प्रकाशित नहीं होता तो विभाग की नींद नहीं खुलती ,प्रभात खबर आपके द्वार जन समस्या के निराकरण का एक सशक्त मंच साबित हो रहा है. भवनाथपुर कर्पूरी चौक पर 29 जून को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में प्रकाशित खबर का असर हुआ. पथ निर्माण विभाग ने खबर छपने के बाद जर्जर पुल का मरम्मत कार्य शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel