18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से पहले सभी खराब चापानल एवं जलमीनार दुरुस्त करें : उपायुक्त

गर्मी से पहले सभी खराब चापानल एवं जलमीनार दुरुस्त करें : उपायुक्त

गढ़वा. गर्मी की पूर्व तैयारी को लेकर एवं स्वच्छता विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक शनिवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में की गयी. इसमें मुख्य रूप से आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर संभावित पेयजल संकट से निपटने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित सभी तकनीकी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिले के सभी प्रखंडों में गर्मी के मौसम को देखते हुए चापाकलों, जलमीनारों एवं पेयजल के अन्य स्रोतों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के चापाकलों की मरम्मत के लिए वाहन संचालित करने को कहा. कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश : बैठक के दौरान पेयजल समस्या से निपटने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश भी दिया गया. कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन समय पर करने के लिए जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारी नियुक्त करने की बात कही गयी. सभी निर्माणाधीन एसवीएस, एसवीएस क्लस्टर एवं एमवीएस योजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने को कहा गया. पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था तलाशें : श्री जमुआर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में रनिंग वाटर में समस्याएं आ रही हैं, वहां पेयजल व्यवस्था के लिए अन्य विकल्प की तलाश करें. ऐसे क्षेत्रों में पानी टैंकर समेत अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता को कहा गया. साथ ही वैसे क्षेत्र जहां पर जलस्तर नीचे चला गया है, उन क्षेत्रों में भी पानी टैंकर से जलापूर्ति करने को कहा गया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, सभी सहायक अभियंता व सभी कनीय अभियंता समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें