23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-17 ब्यॉज फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रंका ने जीता

झारखण्ड शिक्षा परियोजना गढ़वा के तत्वावधान में आयोजित 64वें सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम गढ़वा में खेला गया.

गढ़वा. झारखण्ड शिक्षा परियोजना गढ़वा के तत्वावधान में आयोजित 64वें सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम गढ़वा में खेला गया. फाइनल मैच राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय रंका और पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा बरडीहा के बीच खेला गया. मैच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा. निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका और मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, इसमें रंका की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता टीम को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, फुटबॉल संघ अध्यक्ष आलोक मिश्रा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एडमॉन कच्छप, चितरंजन कुशवाहा, संकुल प्रभारी देवेंद्रनाथ उपाध्याय तथा रविंद्र कुमार चौबे सहित अन्य पदाधिकारी ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel