रमना. लिटिल चैम्प फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 के पहले सीजन का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय रमना के स्टेडियम में शुक्रवार को किया गया. इसका कार्यक्रम का उदघाटन बीइइओ विजय पांडेय ने किया. इस अवसर पर विजय पांडेय ने कहा कि इससे पहले अंडर-14 से ऊपर के बच्चों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट होता रहा है. लेकिन इस बार अंडर-12 के बच्चों के लिए लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. टूर्नामेंट का पहला मैच बालक वर्ग के बीच खेला गया. जिसमें मध्य विद्यालय रमना विजेता एवं मध्य विद्यालय सिलीदाग-एक उप विजेता बना. वहीं अंडर-12 बालिका वर्ग का मैच में मध्य विद्यालय सिलीदाग-एक विजेता एवं मध्य विद्यालय टंडवा उप विजेता बना. प्रतियोगिता के बाद बीइइओ विजय पांडेय एवं बीपीओ सुनीता कुजूर ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में मध्य विद्यालय चुन्दी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नंदकिशोर चौबे, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुजूर, रवि कुमार, कंचन कुमारी, सरिता कुमारी, विमल कुमार पटेल, संजय लाल मौर्य, अनिल कुमार एवं शिवकुमार सिंह आदि शिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

