प्रतिनिधि गढ़वा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को संस्था के निदेशक सत्यदेव रंजन की अध्यक्षता में स्वरोजगार से जुड़े प्रशिक्षुओं के संगठन एएसएआरइ का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से राम जीत मेहता को अध्यक्ष , राकेश कुमार पाठक को उपाध्यक्ष और मधु ठाकुर को सचिव बनाया गया है. वही उप सचिव मीरा देवी को बनाया गया. इस मौके पर संस्था के निदेशक सह अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्यदेव रंजन ने कहा कि ग्रामीण सौर ऊर्जा प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल लोगों को प्रशिक्षण देना ही नहीं है, बल्कि युवाओं के बीच स्किल डेवलपमेंट कर जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है. संस्था अपने उद्देश्य को पूरा कर रहा है. उन्होंने कहा कि संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु और सफल उद्योगों के हितों की रक्षा और उन्हें कुशल मार्गदर्शन के लिए एएसएआरइ संगठन का गठन किया गया है. यह संगठन प्रसिद्ध जिले के बेरोजगार युवकों को स्किल डेवलपमेंट के लिए जहां जागरूक करने का काम करेगा. वहीं प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार कर रहे लोगों आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ उद्यमियों के आम समस्याओं और मुद्दों को हल करने और सदस्यों के उत्पादों सेवाओं के बाजार और क्षमताओं में सुधार के लिए संघ का गठन किया गया है. बैठक में संकाय मिथिलेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार तिवारी,जयकांत कुमार, अमित कुमार, मुकुंद चौधरी ,चंदन कुमार मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, बलराम कुमार मेहता ,सरिता देवी, सितारा देवी, संगीता देवी, बबिता कुमारी ,चांदो देवी, सुमन कुमारी, प्रतिमा कुमारी, लक्ष्मी देवी, सुदर्शन कुमार ,संगीता गोयल, पन्ना देवी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

