7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखदेव उच्च विद्यालय के बाहर गुटखा दुकानों में छापेमारी

मुखदेव उच्च विद्यालय के बाहर गुटखा दुकानों में छापेमारी

मझिआंव बिशुनपुरा मुख्य पथ स्थित मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय की चहारदीवारी के बाहर पान गुमटियों एवं किराना दुकानों में पुलिस ने दूसरी बार छापेमारी कर गुटखा एवं पान मसाला जब्त कर लिया. साथ ही गुटखा नही बेचने की चेतावनी दी गयी. इसके पूर्व पुलिस की छापेमारी में रोहित चौहान, प्रमोद चौहान एवं बिरजू राम सहित अन्य दुकानदारों को विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में पान मसाला एवं गुटखा नही बेंचने की चेतावनी दी गयी थी. थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि पूर्व में विद्यालय के बाहर 100 मीटर के दायरे में गुटखा नही बेचने की हिदायत दुकानदारों को दी गयी थी. लेकिन दुकानदारों ने इसे अनसुना कर दिया और पूर्व की तरह गुटखा बेचते रहे. उन्होंने कहा कि पुनः शिकायत मिलने पर आज आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी की गयी और भारी मात्रा में गुटखा पान मसाला जब्त कर थाना लाया गया. गुटखा बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गयी और उनके खिलाफ सनहा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अब उन्हें पुनः गुटखा बिक्री करते पाया गया तो सीधे जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें