14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग युवती को पुलिस ने गुजरात से किया बरामद

मझिआंव पुलिस ने नाबालिक लड़की को गुजरात राज्य के सूरत शहर से बरामद कर लिया.

मझिआंव. मझिआंव पुलिस ने नाबालिक लड़की को गुजरात राज्य के सूरत शहर से बरामद कर लिया.जबकि दूसरे समुदाय के युवक बिशनपुरा थाना के पतिहारी गांव निवासी महमूद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नाबालिक लड़की को बाल सुधार गृह भेजा गया. समाचार के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरहे पंचायत क्षेत्र के एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रजनी कुमारी (काल्पनिक नाम) को विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी महमूद आलम 9 दिसंबर 2024 के रात्रि में भगा ले गया था.जिसको लेकर युवती की मां ने 10 दिसंबर 2024 को थाना में एक आवेदन दी थी. उक्त आवेदक के आधार पर मझिआंव पुलिस ने केस कांड संख्या 121 / 24 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस निरंतर खोजबीन में जुटी रही और अंततः गुजरात के सूरत से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इन्होंने बताया कि इस केस के अभियुक्त महमूद आलम को टेक्निकल सेल के माध्यम से गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया.इसके साथ-साथ नाबालिक युवती का बयान दर्ज करवाते हुए मेडिकल करवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel