गढ़वा.
जिले के भवनाथपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में 25 बच्चे घायल हो गये. घायलों में उत्तर प्रदेश के विंढंमगंज थाना क्षेत्र के बैरखांड़ गांव निवासी भोला गौड का पुत्र रामकुमार, जगमोहन गौड़ का पुत्र विजय कुमार, पप्पू कुमार, विनय कुमार गौड़ का पुत्र विकास कुमार एवं रमेशचंद्र गौड़ का पुत्र जयप्रकाश कुमार शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती किया गया, जहां से उपरोक्त पांच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे भगवान चेरो के बेटे की शादी में शामिल होने चौरिया गांव बारात जा रहे थे. चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी क्रम में भवनाथपुर स्थित पानी टंकी के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में वाहन पर सवार सभी बच्चे घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों को 108 एंबुलेंस की मदद से गढ़वा लाया गया है. वहीं शेष का इलाज भवनाथपुर में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है