गढ़वा. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार गढ़वा आने पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड के चेयरमैन सूरज सिंह ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना उनके लिए गौरव और सौभाग्य की बात है. इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया. सूरज सिंह ने कहा कि गढ़वा जिले के कोने-कोने से आये लोगों ने तहले नदी के तट पर उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, वह उनके जीवन की बड़ी पूंजी और प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मुहिम एक पेड़ मां के नाम को झारखंड के हर गांव और कस्बे तक पहुंचाना उनका संकल्प है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

