टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय कार्यक्रम होगा : डॉ संजय गढ़वा. गढ़वा जिले के भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के करचाली पंचायत में मुखिया मोनिका खलखो की अध्यक्षता में पंचायत भवन के सभागार में पंचायत टीबी फोरम की बैठक हुई. इसमें सर्वप्रथम पंचायत स्तर पर टीवी कार्यक्रम की उपलब्धियों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने अवगत कराया. इस पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा संतोष जाहिर करते हुए आगामी कार्य योजना को मूर्तरूप देने के लिये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया जाना है. इसके लिये पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही टीबी के इलाजरत मरीजों को पोषाहार के रूप में प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली राशि को 500 से बढ़कर 1000 कर दिया गया है. पंचायत स्तर पर इसकी जानकारी सभी लोगों को देने का निर्णय लिया गया. टीवी की दवा प्रारंभ करने के साथ ही टीबी के मरीज अपना बैंक खाता जमा करें, इसके लिये मरीजों को जागरूक करने पर सहमति बनाया गया. टीबी के मरीज अपना सही समय पर फॉलोअप जांच करायें, इसके लिये उन्हें सही तरीके से काउंसलिंग करने का निर्णय लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायत टीबी फोरम जिसे टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत गठित किया जाता है, का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी रोग का उन्मूलन करना है. यह एक बहुतद्देशिय पहल है, इसमें समुदाय की भागीदारी और सक्रियता को बढ़ावा दिया जाता है. इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाना, के लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में जानकारी देना है. टीबी के संभावित की पहचान एवं उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाना प्राथमिकता है. टीबी रोगियों को उचित उपचार और सहायता प्रदान करना अति आवश्यक है. इसके लिये आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित हो. झारखंड के गढ़वा जिले के जनेवा पंचायत में सबसे पहले पंचायत टीबी फोरम की बैठक आहूत की गयी थी. इस अवसर पर मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, पंचायत टीबी फोरम के सदस्य तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने आपसी समन्वय से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

