सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर – गरनाहा निवासी ननहक कुमार राम के रूप में हुई मृतक की पहचान – ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र के लपो गांव स्थित फोर लेन पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के गरनाहा गांव निवासी ननहक कुमार राम के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ननहक कुमार अपने घर से लापो होते हुए मेड़ना गांव की ओर जा रहे था. इसी दौरान लापो फोर लेन पर सड़क पार करने के क्रम में एक तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण व राहगीर बड़ी संख्या में जमा हो गये. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि यह सड़क आमजन के लिए काफी खतरनाक हो गयी है और यहां लगातार लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दो अन्य हादसों में निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास करने लगी. हालांकि, लोग जाम पर डटे हुए थे. खबर लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था. अंडपास निर्माण की मांग ग्रामीणों कहा कि जब तक अंडरपास का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी.जल्द से जल्द यहां अंडरपास का निर्माण होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क का चौड़ीकरण तो कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा के प्रति पूरी तरह अनदेखी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

