21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नितिन गडकरी का दौरा ऐतिहासिक दौरा साबित होगा : भाजपा

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी तीन जुलाई को गढ़वा पहुंचेंगे

प्रतिनिधि,गढ़वा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी तीन जुलाई को गढ़वा पहुंचेंगे, जहां वे नेशनल हाइवे के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसे लेकर सोमवार को भाजपा नेताओं ने मुकेश निरंजन सिन्हा के आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की. जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रेसवार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय ने कहा कि नितिन गडकरी का यह दौरा गढ़वा जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. नितिन गडकरी एक ईमानदार और स्पष्ट सोच वाले नेता हैं, जिनके नेतृत्व में 2014 से अब तक देश में सड़क निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया है. गढ़वा जिला भी उनके नेतृत्व में विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा. प्रेसवार्ता के दौरान अलखनाथ पांडेय ने पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के योगदान की भी सराहना की और कहा कि इस हाइवे परियोजना को साकार करने में उनका भी अहम योगदान रहा है. जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने जिलेवासियों से तीन जुलाई को आयोजित उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा, यह पल गढ़वा की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा. जनता की सहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वा अब आधुनिक बुनियादी ढांचे के नक्शे पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने जा रहा है और यह जिला आर्थिक और सामाजिक प्रगति की दिशा में मजबूत कदम बढ़ायेगा. प्रेसवार्ता में मुकेश निरंजन सिन्हा, कन्हैया चौबे, अरविंद तूफानी, पतंजलि केसरी, अरविंद पांडे, संजय ठाकुर सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel