11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों की व्यवस्था में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त

उपायुक्त ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण, कहा

उपायुक्त ने किया विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण, कहा प्रतिनिधि, गढ़वा/धुरकी उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को धुरकी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को और भी बेहतर बनाया जायेगा. विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा दी जायेगी, ताकि वे गढ़वा का नाम राज्य और देश स्तर पर रोशन कर सकें. इसके लिए विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं और शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके बाद उन्होंने गुरुगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया और शिक्षा से जुड़े पदाधिकारियों, शिक्षकों व कर्मियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कमियां पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाला, पीएम श्री 2 उच्च विद्यालय खुटिया और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुशधोई का दौरा किया. लकड़ी पर बन रहा था भोजन, गैस व चूल्हा उपलब्ध कराने का निर्देश निरीक्षण में पाया गया कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाला में अब भी मध्यान्ह भोजन लकड़ी पर बनाया जा रहा है और विद्यालय को गैस सिलेंडर व चूल्हा उपलब्ध नहीं कराया गया है. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय परिसर में शौचालय की खराब स्थिति पर भी नाराजगी जतायी और प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को अविलंब सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया. गुरुगोष्ठी में की शिक्षकों से बातचीत बीआरसी धुरकी में आयोजित गुरुगोष्ठी में उपायुक्त ने शिक्षकों से संवाद किया. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ाने, नवाचार के प्रयोग और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया. राजस्व संबंधित कार्यों को तुरंत निपटायें उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय धुरकी का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन का रसीद ऑनलाइन बनने में विलंब हो रहा है. इस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को राजस्व संबंधित कार्यों तुरंत निपटाने का निर्देश दिया. साथ ही हर मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये. जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने की शिकायत पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि उचित तरीके से राशन वितरण सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि अनियमितता पाये जाने पर संबंधित विक्रेता पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel