उपायुक्त ने गढ़वा के तीनों सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया औचक निरीक्षण
गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को जिले के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (बालिका उच्च विद्यालय, रामा साहू 2 उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी शिक्षक की भूमिका में नजर आये और कक्षा में छात्रों को पढ़ाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की. निरीक्षण की शुरुआत बालिका उच्च विद्यालय से हुई, जहां उन्होंने कंप्यूटर लैब, साइंस लैब और कक्षाओं का निरीक्षण किया. साइंस लैब में प्रयोगात्मक गतिविधियों की कमी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद उन्होंने रामा साहू 2 उच्च विद्यालय में भी विज्ञान प्रयोगशाला के समुचित उपयोग नहीं होने पर विद्यालय प्रशासन को फटकार लगायी. उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की, जो संतोषजनक पायी गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान झारखंड बालिका विद्यालय डंडा की छात्राओं के अस्थायी रूप से पढ़ने की जानकारी मिली, जिससे कक्षाओं में भीड़ की स्थिति बनी हुई थी. उपायुक्त ने शिक्षा अधीक्षक को डंडा विद्यालय भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर छात्राओं को वहां स्थानांतरित करने का निर्देश दिया.
छात्राओं से डीसी ने किया संवाद
डीसी ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें करियर और शिक्षा संबंधी मार्गदर्शन भी दिया. हॉस्टल की स्थिति संतोषजनक पायी गयी, लेकिन नयी यूनिट के हस्तांतरण में देरी पर संवेदक को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के अंत में उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार के लिए अन्य विद्यालय कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्थाओं से सीख लें और उसे अपने विद्यालयों में लागू करें. भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है