धुरकी. मुहर्रम को लेकर धुरकी थाना परिसर में बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक मे पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह भी शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने लोगों से अपील किया कि मुहर्रम का पर्व गम और शहादत का है. लोग आपसी भाईचारे के साथ इस पर्व को मनायें. पर्व चाहे किसी का हो वह सुख और शांति के लिए मनाया जाता है. इंस्पेक्टर रतन कुमार ने कहा कि मुहर्रम के पर्व में शांति भंग ना हो,यदि किसी तरह का कोई शरारती तत्व अफवाह फैलता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने लोगों से अपील किया कि थाना क्षेत्र में जितने भी मोहर्रम कमेटी के लोग हैं वह लिखित रूप में कार्यक्रम को लेकर थान को जानकारी देंगे. वे उनके सहयोग के लिए तैयार हैं. अफवाह फैलाने वाले पर ध्यान नहीं देंगे. सोशल मीडिया से भी दूर रहेंगे. कोई अश्लील भड़काओ चीज पोस्ट करेगा, तो पुलिस उसे चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. वे लोग एक ऐसा मैसेज दें की जिला में धुरकी थाना क्षेत्र का एक अलग पहचान बने. इस मौके पर सरकारी गाडलाइन के अनुसार लाइसेंस प्राप्त मुहर्रम के अखाड़े एवं ताजिया पूर्व निर्धारित रास्ते से ही जुलूस निकालने को कहा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि उनकी नजर फेसबुक,इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप ग्रुप,ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया पर रहती है. समाज में अफवाह मैसेज डालने एवं सौहार्द,माहौल बिगाड़ने वाले के ऊपर सख्त रूप से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान ने किया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, इसराइल खान, कांग्रेसी नेता मोबिन अंसारी,मुखिया महबूब अंसारी, कुदूस अंसारी, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व मुखिया इसहाक अंसारी, दामोदर जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी