10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया 18 वेंटिलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन, कहा- अब जिले के साथ नहीं होगा सौतेला व्यवहार

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया 18 वेंटिलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन

गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में शुक्रवार को वातानुकूलित 18 वेंटिलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण किया गया. झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्थानीय अधिकारियों व विशिष्ट जनों की उपस्थिति में गहन चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि गढ़वा जिला भाग्यशाली है, जो वेंटिलेटरयुक्त यह पहली सुविधा गढ़वा सदर अस्पताल को मिली है.

कहा कि गढ़वा जिले के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. कहा कि पीएम फंड से 18 वेंटिलेटर झारखंड को उपलब्ध कराो गये थे. मुख्यमंत्री की सोच थी कि पहले गढ़वा जिला को इसके लिए चुना जाये. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के 20 वर्ष हो गये, लेकिन सबसे अधिक सौतेला व्यवहार गढ़वा जिला के साथ होता रहा है. लेकिन अब पलामू प्रमंडल समेत गढ़वा जिला अन्य जिलों के साथ कंधा मिला कर चलेगा.

अब गढ़वा जिला के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि शिशु व गर्भवती महिलाओं के लिए इस अस्पताल में विशेष सुविधा करायी जा रही है. अस्पताल में आनेवाले समय में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी गढ़वा जिले पर विशेष ध्यान है. कहा कि आनेवाले समय में गढ़वा जिले को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा. इसके लिए वे काफी प्रयासरत है. सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में सीएस समेत सभी चिकित्सक व सफाई कर्मियों को मंत्री ने सम्मानित किया.

संचालन डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने किया. मौके पर उपायुक्त राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोत्रे, डीडीसी सत्येंद्रनारायण उपाध्याय, बीडीओ कुमुद रंजन झा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रागिनी अग्रवाल, डॉ जेपी सिंह, डॉक्टर यासीन अंसारी, डॉ अमित कुमार, डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डॉ प्रमोद, डॉ प्रशांत प्रमोद, डॉ स्नेह लता, डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉक्टर संतोष मिश्रा, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ राकेश कुमार तरुण, मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी, सुबोध कुमार सिंह, जेएमएम नेता परेश तिवारी, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कंचन साहू, अरविंद कुमार तूफानी आदि उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें