13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मझिआंव-विशुनपुरा मुख्य सड़क ध्वस्त, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

मझिआंव-विशुनपुरा मुख्य सड़क ध्वस्त, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

मझिआंव. क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मझिआंव-विशुनपुरा मुख्य सड़क गोपालपुर गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पूरी तरह टूटकर बह गयी है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. स्थिति इतनी भयावह है कि स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ रही है. आरके पब्लिक स्कूल और एक उच्च विद्यालय की स्कूल बस टूटी हुई सड़क के कारण आगे नहीं बढ़ सकी, जिससे शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों को एक-एक कर गोद में उठाकर सुरक्षित पार कराया. इस घटना ने न केवल निर्माण एजेंसी की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि विभागीय लापरवाही को भी उजागर कर दिया है. ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थायी समाधान और मजबूत पुलिया निर्माण और गुणवत्ता युक्त सड़क मरम्मत की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक हादसों की आशंका बनी रहेगी. पहले भी हो चुकी है दुर्घटना स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व बारिश के कारण इस स्थान की आधी सड़क टूट चुकी थी, जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. ग्रामीणों का कहना है कि इस संवेदनशील स्थल पर पुलिया नहीं बनवाया गया, जिससे हर बारिश में सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. लाइफलाइन है यह सड़क, फिर भी उपेक्षा मझिआंव से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली यह सड़क क्षेत्र की ‘लाइफलाइन’ मानी जाती है. फिलहाल मझिआंव से मेराल होते हुए सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन शुरूआत में ही न तो होम पाइप डाला गया और न ही पुलिया बनाई गई, जिससे सड़क कटकर गहरे गड्ढे में तब्दील हो गयी है. मरम्मत का दिया गया आश्वासन मामले पर पूछे जाने पर विभागीय कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले भी इस स्थान की मरम्मत कराई गयी थी। यदि फिर से सड़क टूट गयी है तो जल्द ही उसे फिर से ठीक करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel