उच्च विद्यालय चितविश्राम व हलिवंती की टीम बनी चैंपियन श्रीबंशीधर नगर. श्री बंशीधरनगर प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार को उच्च विद्यालय चितविश्राम के स्टेडियम में लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय ने फुटबॉल को किक मार कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये पढ़ाई के साथ साथ खेल आवश्यक है. उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है. साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस खेल में लिटिल चैंप में बालक लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उच्च विद्यालय चितविश्राम व उच्च विद्यालय पिपरडीह के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें उच्च विद्यालय चितविश्राम ने उच्च विद्यालय पिपरडीह को पराजित किया. बालिका लिटिल चैंप फुटबॉल मैच में उच्च विद्यालय हलिवंता ने उच्च विद्यालय चितविश्राम को पराजित किया. टूर्नामेंट के समापन पर बालक व बालिका वर्ग के दोनों टीमों के विजेता व उपविजेता को उच्च विद्यालय चितविश्राम के प्रधानाध्यापक द्वारिकानाथ पाण्डेय व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन ने पुरस्कृत किया. जिला खेल प्रतिनिधि शिक्षक कमलेश पांडेय की देखरेख में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मौके पर खेल शिक्षक अनुराग गिरी, अनुज कुमार शुक्ल,विजयानन्द तिवारी, घनश्याम प्रसाद सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

