गढ़वा. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. पूर्व मंत्री ने दिवंगत पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दुबे की जगह लेंगे. जिम्मेदारी मिलने के बाद केएन त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावना को आम जनों के साथ साझा किया. उन्होंने लिखा कि यह पद से ज्यादा महत्वपूर्ण आदरणीय स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे जी के परिवार और उनसे जुड़े देश भर के साथियों का विश्वास है. इस विश्वास पर खरा उतरना व आदरणीय स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे के गरीब गुरुवा मजदूर और किसानों के प्रति सोच को अमलीजामा पहनाना ही बड़ा कर्तव्य है. भगवान मुझे शक्ति दे कि उनके बचे हुए कार्य को पूरा किया जा सके.उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस पद के लिए लोग मुझे बधाई न देकर दिवंगत चंद्रशेखर दुबे के परिवारजनों को धन्यवाद दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

