विशुनपुरा. नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के तीसरे वार्षिकोत्सव पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा मंदिर परिसर से चलकर चकचक मोड़, गांधी चौक, कोचेया, बीआरसी भवन होते हुए हरबसवा बांकी नदी के तट पर पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया. कलशयात्रा में हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसके बाद नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने बताया कि नर्मदेश्वर महादेव मंदिर अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रही है. वार्षिकोत्सव के दूसरा दिन कलशयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. मंदिर के पुजारी प्रवीण पांडेय ने बताया कि गुरुवार को नर्मदेश्वर महादेव के भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर मुखिया ददन सिंह, अजय प्रसाद यादव, जितेंद्र दीक्षित, सचिव रविन्द्र प्रताप देव, कोषाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, संयोजक आलोक प्रताप देव, आनन्द प्रताप देव, सोनू प्रताप देव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

