9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो का ऐलान, पेंशन योजना में भेदभाव पर घेरेंगे विधानसभा

मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गयी.

भंडरिया. मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष रवि शंकर कश्यप ने किया. इसमें संगठन विस्तार के साथ-साथ आंदोलनकारियों को लेकर गंभीर चर्चा हुई. बैठक में उपाध्यक्ष रवि शंकर कश्यप ने कहा कि झारखंड आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं को सरकार पेंशन देने की घोषणा कर चुकी है. कई जिलों में आंदोलनकारियों को पेंशन की राशि मिल रही है, लेकिन भंडरिया प्रखंड के असली आंदोलनकारी आज भी इससे वंचित हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रखंड के सभी आंदोलनकारियों की सूची बनाकर राज्यस्तर पर भेजी जायेगी. यदि दो माह के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो भंडरिया प्रखंड के आंदोलनकारी कार्यकर्ता के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे. बैठक में संगठन विस्तार पर भी जोर दिया गया. प्रखंड कमेटी, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के गठन व विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गयी. यह भी निर्णय लिया गया कि पहले से सक्रिय पदाधिकारियों और सदस्यों को पुनः जिम्मेदारी दी गयी तथा संगठन को और सशक्त बनाने के लिए नयी ऊर्जा से भरा जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरिदास तिर्की, प्रखंड सचिव लॉरेंस कुजूर, अर्जुन राम, मोबिन अंसारी, योगेंद्र सिंह, रिजु सिंह, राजमोहन, सुमंगल टोप्पो, शंकर सिंह, अशोक कुमार केसरी, चंद्रशेखर सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel