18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय मां दुर्गा पूजा समिति तीन लाख रुपये की लागत से भव्य पंडाल करेगी तैयार

पूजा की तैयारी को लेकर समिति के सदस्य पूरी सक्रियता के साथ जुटे

पूजा की तैयारी को लेकर समिति के सदस्य पूरी सक्रियता के साथ जुटे राजकमल तिवारी, गढ़वा गढ़वा के दुर्गा पूजा महोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने में जय मां दुर्गा पूजा समिति (बाजार समिति) की सक्रिय भूमिका रही है. वर्ष 1997 से स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से इस समिति ने दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी. तब से लेकर प्रत्येक वर्ष समिति निरंतर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही है. इस साल भी समिति ने सक्रियता के साथ तैयारी शुरू कर दी है. इस साल भी समिति ने भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करने का निर्णय लिया है. हालांकि पंडाल का प्रारूप कोई प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर नहीं, बल्कि पंडाल को बेहतर स्वरूप देने का जिम्मा समिति ने निर्माण कार्य में जुटे कारीगरों के विवेक पर छोड़ा है. पंडाल निर्माण पर लगभग तीन लाख खर्च का अनुमान है. पूजा की तैयारी को लेकर समिति के सभी सदस्य पूरी सक्रियता जुटे हुए हैं. बता दें कि पूजा स्थल पर एक मंदिर की भी स्थापना की गयी है. मंदिर के आगे ही पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. विश्वनाथ सिंह को चुना गया समिति का अध्यक्ष पूजा को सफल और भव्य बनाने के जय मां दुर्गा पूजा समिति (बाजार समिति) का गठन किया गया है. इसमें विश्वनाथ सिंह को अध्यक्ष और विश्वनाथ केसरी को सचिव बनाया गया है. इसके अलावा समिति में भगवान देव कुशवाहा, संतोष प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र, प्रसाद गुप्ता, विनोद गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र महतो नारायण महतो, संतोष सिंह, घनश्याम प्रसाद गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मनोज गुप्ता को शामिल किया गया है. अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि जय मां दुर्गा पूजा समिति गढ़वा शहर के पुराने समितियों में से एक है, समिति आम व्यवसायियों के सहयोग से निरंतर यह आयोजन कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel