..साइकिल वितरण योजना को पारदर्शी बनाने को डीसी ने की बैठक गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में संचालित साइकिल वितरण योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों से विभिन्न कोटियों के कुल 25084 छात्र-छात्राओं के लिये साइकिल वितरण योजना को लेकर आयी सूची का प्रखंड स्तरीय समिति से प्राप्त अनुमोदनों की समीक्षा करते हुए योजना को जिला स्तर पर अनुमोदन प्रदान किया गया. योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए उनकी शिक्षा में सुगमता सुनिश्चित करना है. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि चयनित लाभुकों को समय पर साइकिल उपलब्ध कराया जाये एवं इसके लिये सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां शीघ्र पूरी की जाये. उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों की शिक्षा में आने वाली भौगोलिक बाधाओं को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी. सभी विभागीय पदाधिकारियों को वितरण प्रक्रिया को निगरानी के तहत निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये गये. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, डीआईओ चंद्रशेखर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

