26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकी नदी से बेरोक-टोक हो रहा अवैध बालू का उठाव

बांकी नदी से बेरोक-टोक हो रहा अवैध बालू का उठाव

विशुनपुरा.

विशुनपुरा प्रखंड में बांकी नदी से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर अवैध बालू उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. उपायुक्त द्वारा गठित टास्क फोर्स अवैध बालू उत्खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं बालू माफिया रातों रात बालू बेच कर मालामाल हो रहे है. प्रशासन के संरक्षण में अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. नियम को ताक पर रख कर बालू माफियाओ द्वारा अवैध बालू उठाव करने से बांकी नदी नाला में तब्दील हो गयी है. बालू निकासी से नदी में सभी जगह कुंआ की तरह गड्ढे बन गये हैं. जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं.

कई घाटों से हो रहा है बालू का अवैध उठाव : बताया जाता है कि प्रत्येक दिन अवैध रूप से बालू का उठाव बांकी नदी के विशुनपुरा नदी, सोनडीहा के अलावे विभिन्न घाटों से किया जा रहा है. बांकी नदी से अवैध बालू का उठाव कर बंशीधर नगर, रमना, बरडीहा, मेराल थाना क्षेत्र के कई गांवों में बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जा रही है. दूसरे थाना क्षेत्रों में बालू की बिक्री करने पर प्रति ट्रैक्टर पांच हजार रु की मोटी कमाई होती है. इधर स्थानीय आवास लाभुकों को बालू नही मिलने के कारण आवास अधूरे हैं. इस अवैध धंधे के खिलाफ संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बालू माफिया का मनोबल काफी बढ़ गया है.

रात को होती है ढुलाई : दिन में नदी से बालू निकालकर वहीं ढेर कराया जाता है. वहीं अंधेरा होते ही बालू उठाव के लिए वहां ट्रैक्टर लग जाते हैं. इसके बाद सुबह तक अवैध बालू का उठाव व परिवहन होता रहता है.

डीसी द्वारा गठित टास्क फोर्स फेलमालूम हो कि अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था. इस टीम में एसडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी रखे गये हैं. पर अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से बालू माफिया इस धंधे में लगे हुए हैं. जानकारों का कहना है कि बालू माफियाओं की ऊंची पहुंच व हिस्सेदारी पहुंचाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं होती है.

नियमानुसार होगी कार्रवाई : सीओइस संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel