10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास पूरा नहीं हुआ तो मुखिया, पंचायत व सचिव पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना को लेकर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायत सचिव एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक की.

मझिआंव. बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना को लेकर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायत सचिव एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक की. बैठक में सभी पंचायत सचिवों को पुराने अधूरे पड़े आवासों को रणनीति बनाते हुए पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया गया. बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो संबंधित मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना सत्र 2023-24 की स्थिति बरडीहा प्रखंड की पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा खराब है और यह सबसे खराब प्रखंड में शामिल है. बैठक में साल 2023-24 के 15 वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी है, जो दो साल से पैसा लेकर के अभी तक कार्य भी प्रारंभ नहीं किये हैं. इसे सरकारी राशि का गबन का मामला मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा कर दी गयी. बैठक में सभी पंचायत सचिवों को अपने-अपने पंचायत में प्रति पंचायत के हिसाब से पांच-पांच आवास सत्र 2023-24 का पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया और यह कहा गया कि लाभुकों के साथ में पंचायत में बैठक करें और उन्हें प्रेरित करें और दबाव भी डालें. अन्यथा पैसा लेकर के भी आवास बनाने में आनाकानी करने वाले पर उनके विरुद्ध सरकारी राशि के गबन करने का मामला थाने में दर्ज करें. आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने की वे लिखित अनुसंधान करें अन्यथा मुखिया के विरुद्ध सरकारी योजनाओं को पूर्ण नहीं करने के आरोप में और लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel