7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति के योग्य बच्चियों को चिह्नित कर लाभ दिलाएं

छात्रवृत्ति के योग्य बच्चियों को चिह्नित कर लाभ दिलाएं

जिले के रंका प्रखंड के सक्षम ग्राम पंचायत सोनेदाग के सिकरदग्गा समुदायिक भवन में जेएसएलपीएस की क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान समृद्धि प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना और प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही महिलाओं को रीड अलांग एप के बारे में भी बताया गया. बैठक में पिरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीडर कामेश कुमार और प्रोग्राम लीडर शिल्पा सिंह ने सावित्री फूले किशोरी समृद्धि योजना के बारे में बताया. बैठक में ऐसे बच्चियों को चिह्नित करने की बात कही गई, जो इस छात्रवृत्ति के योग्य हैं और उन्होंने किसी कारणवश फार्म नहीं भरा है. इसके लिए समूह की दीदी लोगों से रंका प्रखंड के लक्षित संख्या प्राप्त करने के लिए अपना योगदान देने की बात कही गयी. शिल्पा सिंह ने कहा कि यह फार्म प्रत्येक वर्ष बाल विकास परियोजना द्वारा भरा जाता है. कक्षा आठवीं से 12वीं की सभी बच्चियां इस छात्रवृत्ति के योग्य हैं. इसके अलावा 18 साल की आयु पूरी कर लेने के बाद लाभार्थी बालिकाओं को 20 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाता है. इसके लिए फार्म स्कूल और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा भरा जा रहा है. बैठक में स्वास्थ्य और पोषण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान महिला समूह की अध्यक्ष रीमा देवी ने समृद्धि प्रोजेक्ट में सहयोग देने की बात कही. साथ ही उन्होंने ऐसे समूह की महिला सदस्यों ने योग्य बच्चियों को चिह्नित कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें