10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को विशेष छात्रवृति देता है आइसीएफइआई : सुमित राठौर

आईसीएफएआई समूह के चीफ मैनेजर सुमित राठौर ने कहा कि उनके समूह में 11 विश्वविद्यालय और 9 बिजनेस स्कूल शामिल हैं.

गढ़वा. आईसीएफएआई समूह के चीफ मैनेजर सुमित राठौर ने कहा कि उनके समूह में 11 विश्वविद्यालय और 9 बिजनेस स्कूल शामिल हैं. यह झारखंड के छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति देता है. इसके अलावा कई अन्य छात्रवृत्तियां भी दी जाती हैं. साथ ही अच्छे प्रदर्शन करने वालों के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी शामिल है. उनका विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ शिक्षण, व्यावहारिक प्रदर्शन और सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 4.50 लाख का चेक मिला मेराल. मेराल प्रखंड के चामा पंचायत के कुसमही के परहिया टोला प्राथमिक विद्यालय के पास धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत प्रमुख दीप माला देवी ने संयुक्त रूप से 4.50 लाख का चेक स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के बीच आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए राशि दी. कार्यक्रम में जमीन संबंधी राशन एवं अन्य मामले भी जनजातीय लोगों के निपटाये गये. इस अवसर पर सतीश भगत ने कहा कि आर्थिक रूप से और शैक्षणिक रूप से सुदृढ़ होकर के ही पीछे पंक्ति के लोगों को आगे बढ़ाया जा सकता है. वहीं दीप माला देवी ने उनके बौद्धिक शारीरिक विकास को आगे बढ़ाने की बात कही. इस अवसर पर सीआई जॉनसन गिद्दी, मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत सेवक परमानंद पाठक सहित आसपास के स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel