18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन सरकार कुछ खास लोगों के लिए : नेताम

हेमंत सोरेन सरकार कुछ खास लोगों के लिए : नेताम

झारखंड में वर्तमान सरकार कुछ खास लोगों के लिए ही काम करती है. यह सरकार हमारे व आपके लिए या गरीबों के लिए नहीं है. उक्त बातें छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री सह पाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम विचार नेताम ने कही. वह रविवार को बड़गड़ स्थित दुर्गा मंदिर के पास चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा गरीबों के हितों की बात सोची है. उन्होंने गरीबों को पक्का आवास, शौचालय, गैस चूल्हा व हर घर तक पेयजल उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाओ. यहां के विधायक आलोक चौरसिया को फिर से जिताओ. यहां भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर किसानों से 3100 रु प्रति क्विंटल की दर से धान क्रय किया जायेगा. वहीं 21 लाख लोगों को पक्का मकान दिया जायेगा. साथ ही महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रु सम्मान राशि दी जायेगी. रेलवे का विस्तार भाजपा की सरकार ने ही की है. रेलवे स्टेशन चकाचक हो गये हैं. आज दुनिया की कोई ताकत नहीं, जो हमारे देश पर तिरछी नजर डाल सके. बाकी पार्टियां जो सरकार में बैठी हैं, वह शोषण व भ्रष्टाचार कर अपना घर भरती हैं. उन्होंने लोगों से आगामी 13 नवंबर को विधायक आलोक चौरसिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद ने की जबकि संचालन सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश, भूषण सिंह,भंडरिया सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा, रामकरेश चौरसिया, अरुण भगत, रामचंद्र सिंह व अशोक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel