21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड़्डी में डंडा व खोखो में गढ़वा की टीम जीती

कबड़्डी में डंडा व खोखो में गढ़वा की टीम जीती

गढ़वा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को मेरा युवा भारत व जनक विकास धारा ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय हंसकेर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान प्रभात फेरी निकाली गयी तथा योग, खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर की दौड़ एवं 200 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कबड्डी में डंडा की टीम ने गढ़वा को विजेता बनी. जबकि खोखो में गढ़वा की टीम ने डंडा को हराया. 100 मीटर की दौड़ में खुशी कुमारी को प्रथम, कंचन कुमारी को द्वितीय तथा दुर्गा कुमारी को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं 200 मीटर की दौड़ में प्रीति कुमारी को प्रथम, लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय तथा पूनम कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पीएलवी मुरली श्याम तिवारी व विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार चौबे ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर इसकी शुरूआत की. इस मौके पर संतोष चौबे, संस्था के सचिव रमाशंकर चौबे, प्रतिभा दुबे, प्रीति सिंह, आलोक कुमार तिवारी, अराधना कुमारी, सुषमा कुमारी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में अंत में प्रतिभा दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel