सरकार के एक साल पूरे होने पर नियुक्ति पत्र व वनाधिकार पट्टा का किया गया वितरण प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती और वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर गढ़वा जिला ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि वनाधिकार पट्टा वितरण के मामले में गढ़वा जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है. वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में नियुक्ति पत्र व वनाधिकार पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश यादव ने की. इस दौरान भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह और गढ़वा विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति थे. इस समारोह में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से लाभार्थियों के बीच वनाधिकार पट्टा और नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिले के 9 विभिन्न प्रखंडों (बरडीहा, मेराल, डंडई, रंका, भंडरिया, चिनियां, रमकंडा, धुरकी और भवनाथपुर) के कुल 30 लाभार्थियों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किया गया. कुल 16 आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के बीच नियुक्ति पत्र वितरिण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लोगों (एक खरौंधी प्रखंड से और एक पलामू जिला के पांकी से) को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर उपायुक्त दिनेश यादव ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी और उनसे अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने और मिल रहे अवसरों का सदुपयोग करने की अपील की. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

