प्रतिनिधि, गढ़वा
गढ़वा थाना क्षेत्र के नामधारी कॉलेज के पास शुक्रवार रात बदमाशों ने व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. फायरिंग की जानकारी मिलते ही गढ़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार होकर कुछ बदमाश मौके पर पहुंचे और फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश ने अपना नाम रवि तिवारी बताया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. लोग गोलियों की आवाज सुनकर अपने-अपने घरों में दुबक गये थे.
तीसरी बार व्यवसायी के घर हुई फायरिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

