गढ़वा.
रंका थाना क्षेत्र के हुरदाग गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष की एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों में कामेश्वर तुरिया की पत्नी पार्वती देवी, उसका पुत्र विकास कुमार तुरिया, हेमंत कुमार तुरिया एवं उसकी पुत्री प्रभा कुमारी शामिल हैं. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में पार्वती देवी ने आरोप लगाया कि उसे अबुआ आवास मिला हुआ था. इसके बाद उसके पति बाहर मजदूरी करने चले गये हैं. इस कारण अबुआ आवास पूरा नहीं बन सका. इसी बीच उसे आवास निर्माण करने के लिए सरकार की तरफ से नोटिस दिया गया. इसके बाद वह अपने हिस्से की बांट कर दी गयी भूमि में अबुआ आवास का निर्माण करा रही थी. इसी क्रम में राजाराम तुरिया और बैजनाथ तुरिया वहां पहुंच कर उक्त भूमि को अपनी भूमि बताकर वहां काम कर रहे राजमिस्त्री के साथ मारपीट करने लगे. वे राजमिस्त्री को निर्माण कार्य करने से मना कर रहे थे. इसी बात का विरोध करने पर राजाराम तुरिया ने अपने लोगों के साथ मिलकर उन लोगों के साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद सभी को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. मारपीट की इस घटना के संबंध में घायलों ने रंका थाने में राजाराम तूरिया, बैजनाथ तुरिया, महेंद्र तुरिया, विशाल कुमार तुरिया, रूपेश कुमार तुरिया, रजनी देवी, आरती देवी और लरावती देवी के विरुद्ध आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है