केतार. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में यूरिया खाद वितरण को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी डिस्ट्रीब्यूटर और किसान मित्र शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायतवार किसानों को खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी. इसमें रवि मेहता खाद दुकान परती कुशवानी और पाचाडूमर के किसानों को खाद देंगे. सूर्य देव प्रसाद केतार पंचायत के किसानों को यूरिया उपलब्ध कराएंगे. वहीं चाहत सिंह बालीगढ़ एवं मुकुंदपुर पंचायत के किसानों को खाद देंगे. सनेश मेहता परसोडीह और लोहरगाड़ा पंचायत के किसानों के बीच खाद का वितरण करेंगे. किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड के साथ जमीन का रसीद लाना अनिवार्य होगा. बैठक में यह भी बताया गया कि वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए अनुमंडल स्तर से सभी दुकानों पर किसान मित्रों की ड्यूटी लगाई गयी है. बीटीएम राकेश कुमार ने बताया कि केतार को शुक्रवार को 555 बोरी खाद उपलब्ध कराया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन सतर्क है और वितरण कार्य की निरंतर निगरानी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

