प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर
क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे नाराज किसानों ने बुधवार को हेन्हो मोड़ स्थित एनएच-75 को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. किसानों का आरोप है कि सुबह से लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. आधार कार्ड जमा करने के बाद भी अधिकांश किसानों को वंचित रखा जा रहा है, जबकि दबंग और प्रभावशाली लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. इससे गरीब किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद किसान फिर खाद की दुकानों की ओर लौट गये, इस उम्मीद के साथ कि उन्हें खाद उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों ने मांग की है कि खाद वितरण व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और न्यायपूर्ण हो. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि भी समस्या के प्रति संवेदनशील नहीं हैं. चेतावनी दी गयी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. धान और मक्का की फसल के इस अहम चरण में यूरिया की अनुपलब्धता को किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरने जैसा मान रहे हैं. उनका कहना है कि यदि सरकार और प्रशासन ने तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए, तो फसल बर्बाद होने का खतरा मंडराने लगेगा.
मेरी चिंता छोड़ जनता की समस्या पर ध्यान दें :भानु
सड़क जाम को लेकर पूर्व विधायक भानु प्रताप शानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि करमा पर्व छोड़कर सड़क पर उतरना किसानों के लिए कितना दुखदायी होगा यह एक संवेदनशील व्यक्ति ही समझ सकता है. राजा जी(विधायक अनंत प्रताप देव)व उनके पुत्र युवराज मेरी चिंता को छोड़कर जनता के समस्या पर ध्यान दें तो अच्छा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

