धुरकी.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि प्रखंड कर्मी व मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड में चल रही मनरेगा योजना, अबुआ आवास, पीएम आवास तथा 15वें वित्त से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसमें बीडीओ ने अबुआ आवास एवं पीएम आवास का भौतिक सत्यापन करते हुए कहा कि आवास के वैसे लाभुक जिनके खाते में राशि उपलब्ध करा दी गयी है और उन्होंने नींव से आगे कार्य नहीं किया है, उन्हें चिह्नित कर पैसा वापस करने एवं उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें. वही मनरेगा योजना से संचालित बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत लाभुकों को आम बागवानी का गड्ढा खोदने के लिए प्रेरित करें ताकि मनरेगा योजना में अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों को काम मिले तथा काम के अभाव में उन्हें पलायन न करना पड़े. प्रखंड कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा से संचालित जो भी योजनाएं हैं उन्हें बरसात होने से पहले पूर्ण कर लें. उन्होंने बैठक मे नाराजगी जताते हुए कहा कि अबुआ आवास के लाभुक निर्धारित समय पर आवास पूर्ण नहीं कर रहे हैं. इसके लिए संबंधित पंचायत कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण करने के लिए लाभुकों को प्रेरित करें. बैठक में बीपीओ कमलेश राम, एइ जहांन अंसारी, जेई मुकेश कुमार दुबे व सहायक फैयाज अंसारी सहित प्रखंड की सभी आठ पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व स्वयंसेवक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है