श्री बंशीधर नगर. प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को सभी सीआरपी और बीआरपी की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) तहमीना परवीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीपीओ ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिये. सभी शिक्षक पाठ-टीका का उपयोग करें और हर हाल में प्रयास कार्यक्रमों का अनुपालन करें. बीपीओ ने सभी सीआरपी को निर्देश दिया कि शिक्षा सारथी योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी निरंतर समीक्षा करें. साथ ही अनुश्रवण के दौरान बच्चों की शिक्षा-अधिगम में सुधार की जांच करने को कहा. मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर बीपीओ ने खेद व्यक्त किया कि अब तक प्रखंड के केवल 24 विद्यालयों ने ही पंजीकरण कराया है, जो बहुत कम है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक सभी विद्यालयों का पंजीकरण नहीं कराया गया, तो संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा. बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे, सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव, शक्तिदास सिन्हा, अजय कुमार, शोभा पांडेय, बिरेन्द्र प्रजापति, सुबोध कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

