18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने घर किया ध्वस्त, दो बकरियों को कुचला, अनाज भी खा गये

चिनिया थाना क्षेत्र के बिलैतीखैर गांव के चरखपथली टोला में देर रात एक जंगली हाथी ने अचानक धावा बोल दिया.

चिनिया. चिनिया थाना क्षेत्र के बिलैतीखैर गांव के चरखपथली टोला में देर रात एक जंगली हाथी ने अचानक धावा बोल दिया. हाथी ने उमेश चौधरी के कच्चे घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में बंधी दो बकरियों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, वे घर में रखा सारा अनाज भी का गये. हाथी के हमले के वक्त घर के सभी सदस्य घर से निकल कर अपनी जान बचायी. हाथी के इस हमले से गांव के लोग भी काफी दहशत में हैं. ग्रामीण बार-बार विभाग से हाथी को क्षेत्र से बाहर भागने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हाथी को भगाने के लिये विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. हाथी वहां से निकलकर चिरका गांव के मिशन टोला में भी कइ लोगों के घर पर धावा बोला कर खाने के चक्कर में घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घुसने का प्रयास कर रहे हैं. इधर हाथी के पहुंचने पर गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए शोरगुल और मशाल जलाकर हाथी को जंगल की ओर भगाया. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का आकलन शुरू कर दिया. चिनिया प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि यह हमला एक जंगली हाथी द्वारा किया गया है, इसकी पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जायेगा. वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं और सतर्कता बरतें, क्योंकि हाथी अभी आसपास ही होने की आशंका जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel